लोकसभा चुनाव के कारण नीट परीक्षा केंद्रों में बदलाव, नए एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

Tuesday, Feb 25, 2025 | Last Update : 04:48 PM IST

लोकसभा चुनाव के कारण नीट परीक्षा केंद्रों में बदलाव, नए एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस एग्जाम (नीट) के परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया है। बता दें कि ये बदलाव एनटीए लोकसभा चुनावों के चलते किए गए हैं। उम्मीदवार परीक्षा केंद्रों की लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जारी कर दी है।
May 4, 2019, 3:05 pm ISTNationAazad Staff
Exam
  Exam

लोकसभा चुनाव के कारण नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट के कुछ एग्जाम सेंटर में बदलाव किया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की है।

बता दें कि इस संदर्भ में अभ्यर्थियों को एसएमएस, ईमेल आदि के माध्यम से भी सूचित किया गया है। अभ्यर्थियों को नए ई-एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने की सलाह दी गई है। उम्मीदवार अपने नये एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के बाद ही ५ मई को आयोजित होने वाली परीक्षा केंद्रों पर रिपोर्ट करेंगे। अभ्यर्थियों के लिए नया एडमिट कार्ड डाउनलोड करना अनिवार्य है। इसके बिना उन्हें परेशानी हो सकती है। ये उम्मीदवार www.ntaneet.nic.in पर जाकर अपने नए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

इसके अलावा एनटीए ने नोटिस में (Change in Neet exam center)यह भी कहा है कि ऐसे उम्मीदवार अपने नए एग्जाम सेंटर से अवगत हो जाएं। उसकी लोकेशन के बारे में जान लें ताकि वहां पहुंचने में उन्हें कोई दिक्कत न हो। बता दें कि इस तरह का नोटिस संबंधित राज्यों के स्थानीय अखबारों में भी प्रकाशित करवाया गया है। शहर के कॉर्डिनेटर्स से कहा गया है कि वह स्थानीय अखबारों और रेडियो के जरिए उम्मीदवारों के बीच इस सूचना का प्रसार करें।

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड    

•    एनटीए नीट की ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाएं

•    होमपेज पर 'Download Admit Card' लिंक पर क्लिक करें। 

•    एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ डालकर सबमिट कर दें।   

•    इतना करते ही स्क्रीन एडमिट कार्ड जारी हो जाएगा  

•    एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

...

Featured Videos!