अब 7 दिसंबर तक कर सकते हैं नीट 2019 एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन

Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 08:29 PM IST


अब 7 दिसंबर तक कर सकते हैं नीट 2019 एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन

सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (National Eligibility cum Entrance Test) 2019 (NEET 2019) के लिए 30 नवंबर को खत्म हो रही आवेदन की अंतिम तिथि को एक हफ्ते बढ़ाने का आदेश दिया है। शीर्ष अदालत के आदेश के बाद अब छात्र 7 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
Nov 29, 2018, 2:45 pm ISTNationAazad Staff
SC
  SC

सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को नीट 2019 आवेदन की तारीख एक सप्ताह और बढ़ाने का निर्देश दिया है। हालांकि नीट परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कल यानी की 30 नवंबर तक थी। जिसे कोर्ट ने अब एक सप्ताह के लिए बड़ाकर 7 दिसंबर तक कर दिया है।

इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने 25 साल और उससे अधिक आयु वाले मेडिकल छात्रों को नीट परीक्षा देने की अनुमति दे दी है। लेकिन बेंच ने यह भी कहा कि नीट परीक्षा में सफल छात्रों को प्रवेश कोर्ट के अंतिम फैसले के आधार पर मिलेगा। बहरहाल अदालत के इस फैसले से ऐसे लाखों छात्रों को राहत मिली है, जिनकी उम्र 25 साल से ज्यादा थी और वे नीट 2019 के लिए आवेदन करने योग्य नहीं थे। गौरतलब है कि दिल्ली हाईकोर्ट ने नीट के लिए अधिकतम आयु सीमा और योग्यता संबंधी अन्य नियमों से जुड़ी सीबीएसई की अधिसूचना पर रोक लगा दी थी।

बता दें कि प्रवेश पत्र अगले वर्ष 15 अप्रैल को ऑनलाइन जारी किया जाएगा। देश भर में परीक्षा 5 मई, 201 9 को आयोजित की जाएगी, और परिणाम 5 जून, 201 9 को जारी किए जाएंगे।

...

Featured Videos!