Wednesday, Dec 25, 2024 | Last Update : 01:38 AM IST
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद एन.डी.एम.सी / New Delhi Municipal Council (NDMC) ने नगर पालिका स्कूलों का नाम बदलकर 'अटल आदर्श विद्यालय' कर दिया है। परिषद के अनुसार, नाम बदलने का निर्णय पिछले सप्ताह लिया गया था। जिसके बाद एक प्रस्ताव पारित किया गया था। यह आदेश शैक्षिक सत्र २०१९-२०२० से लागू हो चुका है।
एन.डी.एम.सी के अंतर्गत ३१ स्कूल आते हैं जिनके नाम बदले गए हैं। नए सत्र में इन स्कूलों को अटल आदर्श विद्यालय के नाम से जाना जाएगा। इन स्कूलों के प्रिंसिपल ने सभी रेकॉर्ड और अलग अलग पत्राचार में भी सुधार करने के निर्देश दे दिए हैं।
नई दिल्ली की सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि परिषद को कई अनुरोध प्राप्त हुए थे, जिसमें कहा गया था कि अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर पार्क और स्कूलों का नाम बदला जाएगा। उन्होंने कहा- अटलजी का जीवन छात्रों के लिए अनुकरणीय है। वे एक कवि, लेखक, गहन विचारक, उच्च बुद्धि के व्यक्ति थे. उनका नाम छात्रों को प्रेरित करेगा।
...