Friday, Jan 17, 2025 | Last Update : 07:34 PM IST
दिल्ली राज्य सभा चुनाव में निर्वाचन आयोग की तरफ से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार नारायण दास गुप्ता को नोटीस जारी किया गया है। इस मामले में कांग्रेस ने दिल्ली से आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा कैंडिडेट नारायण दास गुप्ता (एनडी गुप्ता) का नॉमिनेशन कैंसल करने की मांग की है। पार्टी का आरोप है कि गुप्ता राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली में ट्रस्टी हैं, जो लाभ का पद है।
हालांकि इससे पहले कांग्रेस ने एनडी गुप्ता को लेकर चुनाव रद्द करने की भी मांग की थी। इस मामले में कांग्रेस नेता अजय माकन ने दावा किया था आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार एनडी गुप्ता 2015 के उम्मीदवार राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली में ट्रस्टी है जो लाभ का पद है।
वहीं आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के द्वारा लगाए गए आरोपों को गलत बताया है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि एनडी गुप्ता पद से इस्तीफा दे चुके है। बीजेपी और मोदी के जीएसटी समर्थक एनडी गुप्ता को राज्यसभा भेज रही है।
वहीं माकन के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस के वकीलों के एक प्रतिनिधिमंडल ने रिटर्निंग ऑफिसर, दरियागंज के समक्ष पेश होकर एनडी गुप्ता का नामांकन रद्द करने के लिए विज्ञापन दिया। उन्होंने बताया कि केंद्रीय चुनाव आयोग में इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है। माकन ने यह कहा कि एनडी गुप्ता वर्तमान में राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली ट्रस्ट के ट्रस्टी और एनपीए के बोर्ड ऑफ ऑडिट समिति के अध्यक्ष भी हैं। ये दोनों ही ऑफिस ऑफ प्रॉफिट के दायरे में आते हैं।
...