Tuesday, Nov 26, 2024 | Last Update : 08:57 PM IST
लोकसभा सदस्य और एनसीपी के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने अपनी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी लोकसभा सदस्यता का पद भी छोड़ दिया है। शरद पवार के राफेल डील पर पीएम मोदी के समर्थन वाले बयान से नाराज होकर उन्होंने पार्टी का दामन छोड़ा है। बता दें कि तारिक अनवर बिहार में एनसीपी के अकेले सांसद थे।
अनवर पार्टी अध्यक्ष शरद पवार के उस बयान से नाराज हैं, जिसमें उन्होंने राफेल डील पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट दी है। पवार ने गुरुवार को कहा था कि राफेल पर मोदी के इरादों को लेकर जनता के मन में संदेह नहीं है।
बता दें कि एनसीपी नेता शरद पवांर ने अपने एक बयान में कहा था कि राफेल विमान सौदे को लेकर देश की जनता को ऐसा नहीं लगता कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोई गड़बड़ की होगी। उनके इस बयान के बाद कुछ लोगों ने मोदी को राहत देने वाला बयान करार दिया था। विपक्षी दलों के राफेल विवाद पर हमलावर होने के दौरान शरद पवांर ने अपने बयान में यहां तक कह दिया था कि पीएम मोदी की मंशा पर देश की जनता को कोई शक नहीं है।
बता दें कि सितंबर 2016 में भारत-फ्रांस के बीच 36 राफेल लड़ाकू विमानों को लेकर सोदा हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सौदा 7.8 करोड़ यूरो (करीब 58 हजार करोड़ रुपए) में फाइनल हुआ। वहीं कांग्रेस का कहना है कि ये सौदा महंगा है। इस सोदे के बाद कांग्रेस ने केंद्र सरकार से इसे कई बार उजागर करने की मांग की लेकिन केंद्र सरकार ने इसे सुरक्षा का हवाला देते हुए आज तक उजागर नहीं किया।
राफेल डील को लेकर कांग्रेस बार बार केंद्र सरकार पर घोटाले के आरोप लगाती आ रही है। बहरहाल पार्टी से इस्तीफा दिए जाने के बाद तारिक किस पार्टी में जाने का मन बना रहे है इस पर उन्होंने किसी प्रकार की कोई टिप्पणी नहीं की है।
...