Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 09:45 PM IST
मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग में एनसीपी के उम्मीदवार जॉनाथन संगमा की रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। मली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बताया कि राकांपा नेता के साथ गये दो अन्य सुरक्षा कर्मियोंकी भी मौत हो गई है। इसके साथ ही दो अन्य लोगों की भी मौत हुई है।
जानकारी के मुताबिक रविवार को प्रचार प्रसार के बाद वे वापस घर को लौट रहे थे की रात करीब आठ बजे ये हमला किया गया।
वहीं मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने सोशल मीडिया पर जोनाथन संगमा की हत्या की निंदा की है। इसके साथ ही बिजय राज का आरोप है कि घटना के कई घंटों बाद भी पुलिस कुछ नहीं कह रही है, ये निंदनीय है।
पुलिस को शक है कि ये हत्या गारो नेशनल लिबरेशन आर्मी ने किया है। चुनाव आयोग ने फिलहाल विलियम नगर सीट पर होने वाले चुनावों को रद्द कर दिया गया है। बता दें कि मेघालय में चुनाव के महज कुछ ही दिन बचे हैं. राज्य की सभी 60 विधानसभा सीटों पर 27 फरवरी को वोटिंग होनी है। ऐसे में एक पार्टी के प्रत्याशी की हत्या हैरान करने वाला है।
...