एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम होगा कम - प्रकाश जावड़ेकर

Wednesday, Jan 22, 2025 | Last Update : 06:33 AM IST

एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम होगा कम - प्रकाश जावड़ेकर

एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम बेहद जटिल है इसलिए हमने इसे घटाकर आधा करने का निर्णय लिया है - प्रकाश जावड़ेकर
Jun 4, 2018, 1:00 pm ISTNationAazad Staff
Prakash Javdekar
  Prakash Javdekar

केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम को कम करने की बात कहीं है, उन्होने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम जटिल है और सरकार ने इसे घटाकर आधा करने का निर्णय किया है। जावड़ेकर ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मसौदे को कैबिनेट के सामने इस माह के अंत में पेश किया जाएगा।

जावड़ेकर ने कहा कि शिक्षा का मतलब केवल याद करना और उत्तर पुस्तिका में लिखना भर नहीं है। पढ़ाई के साथ साथ बच्चे को शिक्षा के साथ साथ फिजिकल एजुकेशन और मूल्यपरक शिक्षा की आवश्यकता होती है। उन्होने आगे कहा कि छात्रों के पास पाठ्यक्रम का इतना बोझ हैं कि वह महत्वपूर्ण शिक्षा पर ध्यान ही नहीं दे पाता।

मालूम हो कि मोदी सरकार पर शिक्षा के भगवाकरण को लेकर आरोप लगते आ रहे हैं। विपक्षी दलों का आरोप है कि मोदी सरकार शिक्षा में बदलाव करना चाहती है। बहरहाल छात्रों के हित में लिया गया यह फैसला कितना सार्थक रहेगा और विपक्षी इस फैसले से कितनी सहमत है ये यह एक बड़ा सवाल है?

...

Featured Videos!