पनामा पेपर मामले में बुधवार को कोर्ट में पेश हुए नवाज शरीफ

Tuesday, Mar 11, 2025 | Last Update : 01:02 AM IST


पनामा पेपर मामले में बुधवार को कोर्ट में पेश हुए नवाज शरीफ

28 जुलाई को उच्चतम न्यायालय ने शरीफ को पनामा पेपर्स मामले में अयोग्य ठहरा था।
Nov 23, 2017, 10:06 am ISTNationAazad Staff
Nawaz Sharif
  Nawaz Sharif

पनामा पेपर मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ बुधवार को पाकिस्तान की एक भ्रष्टाचार-रोधी अदालत में पेश हुए। गौरतलब है कि नवाज शरीफ और उनके परिवार पर राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने इस्लामाबाद की जवाबदेही अदालत में शरीफ व उनके परिवार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ती, भ्रष्टाचार जैसे तीन मामले दर्ज किए हैं।

अदालत ने आठ नवंबर को शरीफ को इन तीनों मामलों में मिलाने वाली याचिका को रद्द कर दिया था. नवाज शरीफ के वकील ख्वाजा हारिस ने दलील दी थी कि तीनों मामले आय से अधिक संपत्ति के आरोपों वाले हैं और इनमें अधिकतर गवाह भी समान ही हैं, इसलिए इसे एक ही संदर्भ में लिया जाना चाहिए।

 बुधवार को सुनवाई के दौरान शरीफ के साथ उनकी बेटी मरियम नवाज व दामाद सेवानिवृत्त कैप्टन मुहम्मद सफदर भी मौजूद थे।

पनामा पेपर मामले में कोर्ट ने अभियोजन पक्ष के दो गवाहों के बयान दर्ज किए जाने के बाद शरीफ और उनके परिवार के सदस्य अदालत से जाने दिया गया। गौरतलब है कि पनामा मामले में अयोग्य ठहराए जाने के बाद शरीफ को पार्टी के अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा देना पड़ा था क्यों कि इस पद के लिए विपक्षीय दलों की मांग थी की अयोग्य ठहराया गया व्यक्ति किसी राजनीतिक दल का नेतृत्व करने के योग्य नहीं हो सकता। 

...

Featured Videos!