नवीन पटनायक पांचवी बार लेंगे सीएम पद की शपथ

Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 11:42 AM IST


नवीन पटनायक पांचवी बार लेंगे सीएम पद की शपथ

ओडिशा विधानसभा में बीजू जनता दल को मिली लगातार पांचवीं जीत के बाद नवीन पटनायक आज बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके शपथ ग्रहण की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
May 29, 2019, 10:32 am ISTNationAazad Staff
Naveen Pattnaik
  Naveen Pattnaik

ओडिशा में हुए विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने वाले नवीन पटनायक आज लगातार पांचवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। नवीन पटनायक आज भुवनेश्वर के आईडीओसी प्रदर्शनी मैदान में ५००० अतिथियों के बीच सुबह १०.३० बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। नवीन पटनायाक के साथ २१ मंत्री भी आज शपथ लेंगे। मंत्रिमंडल में इस बार १० नए चेहरों को शामिल किया गया है। 

पटनायक के नये मंत्रिमंडल में परमानंद नायक, टुकुनी साहू, समीर दास, नवकिशोर दास, पद्मिनी दियान, रघुनंनदन दास, दिव्यशंकर मिश्र, जगन्नाथ सड़ाका, ज्योतिप्रकाश पाणिग्रही और तुसारकांती बेहरा के रूप में दस नए चेहरे होंगे।

रणेंद्र प्रताप स्वैन, विक्रम केशरी अरुखा, प्रफुल्ल मलिक, निरंजन पुजारी, पद्मनाभ बेहरा, प्रताप जेना, अरूण कुमार साहू, सुदाम मरांडी, सुशांत सिंह, नविकिशोर दास और टुकनी साहू को कैबिनेट मंत्री नियुक्त किया गया है।

वहीं अशोक चंद्र पांडा, समीर रंजन दास, ज्योति प्रकाश पाणिग्रही, दिव्यशंकर मिश्र, प्रेमानन्द नायक, रघुनंदन दास, पद्मिनी दियान, तुसारकांती बेहरा और जगन्नाथ सड़ाका राज्य मंत्री होंगे।

बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी न्योता भेजा गया है। ७२ साल के नवीन पटनायक २००० में पहली बार ओडिशा के सीएम बने थे तब से लेकर अब तक नवीन पटनायक लगातार चार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं और १९ साल से सीएम की कुर्सी पर बने हुए हैं। आज पांचवी बार वे ओडिशा सीएम का पदभार संभालेंगे।

बीते रविवार को नवीन पटनायक ने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया था। ओडिशा के मुख्यमंत्री पद की लगातार पांचवीं बार शपथ लेने से एक दिन पहले बीजद के अध्यक्ष नवीन पटनायक मंगलवार को पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की।

...

Featured Videos!