Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 11:48 AM IST
पिछले कुछ दिनों से जारी ट्रकों की हड़ताल खत्म हो गई है। आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस एसोसिएशन और सरकार के बीच चली लम्बी बैठक के बाद शुक्रवार को ट्रांसपोर्टरों ने हड़ताल वापस लेने का एलान किया है।
इस मौके पर परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कहा कि ट्रांसपोर्ट सेक्टर का देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। इसीलिए चालक सहित इस क्षेत्र में काम करने वालों के लिए हमने बीमा और स्वास्थ्य सुविधा देने की विशेष योजना बनाने का निर्णय लिया है। इन्हें प्रधानमंत्री बीमा योजना में शामिल कराने का भी हम प्रयास करेंगे। उन्होने ट्वीट कर कहा कि सरकार ट्रांसपोर्टरो की मांग को लेकर संवेदनशील है। कई मांगे हमने पहले ही मान ली थी। शेष मांगो पर विचार- विमर्श के लिए हमने उच्चस्तरीय समिति गठित कर दी है
गौरतलब है कि बीते 20 जुलाई को हड़ताल शुरू होने के बाद ट्रकों के पहिए थम गए। सामानों का आवागमन रुक गया। फैक्ट्रियों में होने वाला उत्पादन ठप हो गया। बाजार में जरूरत के सामानों की कमी दिखने लगी लेकिन आठ दिनों बाद उनकी मांगों के संबंध में वार्ता के बाद हड़ताल समाप्त हो गई। ट्रांसपोर्टरों के अनुसार हड़ताल से देश भर में 30,000 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ। केवल महाराष्ट्र में करीब 5000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
...