Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 03:21 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को चीन के क्विंगदाओ शहर पहुंचेंगे। यहां प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी सबसे पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे। यहां दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बातचीत होगी।
पीएम मोदी चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग की अध्यक्षता में शांदोंग प्रांत के किंगदाओ शहर में 9 और 10 जून को आयोजित हो रहे 18वें एससीओ सम्मेलन में भाग लेंगे। बता दें कि भारत और पाकिस्तान पिछले साल एससीओ के सदस्य बने हैं और इस साल पहली बार पूर्ण सदस्य के तौर पर सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं।
भारत के प्रधानमंत्री और चीन के राष्ट्रपति की ये 43 दिन में दूसरी मुलाकात है। इससे पहले मोदी 27-28 अप्रैल को चीन के वुहान शहर गए थे। वहां उन्होंने जिनपिंग से अनौपचारिक मुलाकात की थी। बहरहाल इस सम्मेलन का उद्देश सदस्य देशों के बीच मौजूद संबंध को और गहरा बनाना है।
एससीओ सम्मेलन के दौरान मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी मिलेंगे। दोनों नेताओं की 20 दिन में यह दूसरी मुलाकात है। इससे पहले मोदी 21 मई को रूस के गए थे। वहां सोच्ची शहर में उन्होंने पुतिन से अनौपचारिक मुलाकात की थी।
...