Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 05:30 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को केदारनाथ में शिव के दर्शन कर केदारपुरी में पुनर्निर्माण के करीब ५ प्रोजेक्ट की नीव रखेंगे। इसके साथ ही मोदी केदारपुरी में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। मोदी के इस दौरे को लेकर यहां के प्रशासन ने खास तैयारिया की है। सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए है वहीं स्थानिय लोगों ने धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया है।
केदार नाथ दौरे के दौरान मोदी यहां कई धार्मिक स्थलों के पुनर्निर्माण से जुड़ी कई योजनाओं का उद्धघाटन करेंगे। इसमें मंदाकिनी और सरस्वती नदी पर बने घाट और मंदिर की सुरक्षा के लिए बनी सुरक्षा दीवार और मंदिर तक जाने के रास्ते का भी उद्धघाटन करेंगे।
गौरतलब है कि २०१३ में केदारनाथ में आई प्रकृतिक आपदा के कारण यहां बहुत कुछ नष्ट हो गया था इस आपदा में ४५०० से ज्यादा लोग मारे गए थे। पीएम मोदी के याहां आने पर लोगों में काफी हर्ष उल्लास है। पीएम मोदी के इस दौरे से स्थाई लोगों को बहुत उम्मीदें है। पीएम मोदी का केदारनाथ का ये ३ दौरा है।
...