तीन तलाक बिल पर ट्वीट कर बोले पीएम मोदी - नारी सशक्तिकरण की और बढ़ाया एक और कदम

Tuesday, Dec 24, 2024 | Last Update : 04:34 AM IST

तीन तलाक बिल पर ट्वीट कर बोले पीएम मोदी - नारी सशक्तिकरण की और बढ़ाया एक और कदम

तीन तलाक बिल (Triple Talaq Bill) राज्यसभा से पास होने के बाद पीएम मोदी (PM Modi) ने ट्वीट कर कर सभी पार्टियों और सांसदों को धन्यवाद दिया।
Jul 31, 2019, 4:36 pm ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी तीन तलाक बिल पास  होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी पार्टियों और सांसदों को धन्यवाद दिया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि मैं सभी पार्टियों और सांसदों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने संसद के दोनों सदनों में तीन तलाक बिल को पास कराने में अपना समर्थन दिया है।

पीएम मोदी ने कहा कि उनका यह कदम भारत के इतिहास में हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज करोड़ों मुस्लिम माताओं-बहनों की जीत हुई है और उन्हें सम्मान से जीने का हक मिला है। सदियों से तीन तलाक की कुप्रथा से पीड़ित मुस्लिम महिलाओं को आज न्याय मिला है। इस ऐतिहासिक मौके पर मैं सभी सांसदों का आभार व्यक्त करता हूं।

पीएम ने दूसरा ट्वीट करते कहा कि तीन तलाक बिल का पास होना महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बहुत बड़ा कदम है। तुष्टिकरण के नाम पर देश की करोड़ों माताओं-बहनों को उनके अधिकार से वंचित रखने का पाप किया गया। मुझे इस बात का गर्व है कि मुस्लिम महिलाओं को उनका हक देने का गौरव हमारी सरकार को प्राप्त हुआ है।

...

Featured Videos!