प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंदौर दौरा, कई परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला

Wednesday, Nov 27, 2024 | Last Update : 09:15 PM IST


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंदौर दौरा, कई परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश में आज 8 बड़ी योजनाओं की रखएंगे सौगात।
Jun 23, 2018, 10:46 am ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय मध्य प्रदेश के दैरे पर है। इस मौके पर वह प्रदेश को कई बड़ी सौगात देंगे। पीएम राज्‍य में कुल 46 हजार करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इस क्रम में मोदी आज इंदौर में चार हजार 713 करोड़ रुपए की लागत के निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे।

प्रधानमंत्री पहले भोपाल के राजगढ़ में 3800 करोड़ रुपए की लागत की मोहनपुरा वृहद सिंचाई परियोजना का लोकार्पण करेंगे। वहीं 20 शहरों में संचालित होने वाली नगरीय बस सेवा को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

इसके साथ ही आज प्रधानमंत्री मोदी इंदौर, भोपाल सहित 12 स्वच्छ शहरों को पुरस्कृत करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी शहरी स्वच्छ सर्वे 2018 में विजेता प्रथम तीन शहर इंदौर, भोपाल और चंडीगढ़ के प्रतिनिधियों को कार्यक्रम में पुरस्कृत करेंगे। गौरतलब है कि इंदौर और भोपाल ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2017 की रैंकिंग को बनाए रखा है।

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी स्मार्ट सिटी के 23 कार्यों का लोकार्पण और 14 नगरीय क्षेत्रों की पेयजल योजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे।

...

Featured Videos!