Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 11:45 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसिय दौरे पर शनिवार को लखनऊ पहुंचेंगे। यहां वह 3,800 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री लखनऊ दौरे के दौरान ग्राम्य विकास विभाग के अनेक कार्यक्रमों तथा राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी ‘ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी’ में भी शामिल होंगे।
राजधानी लखनऊ में शुक्रवार से स्मार्ट सिटी, अमृत योजना व प्रधानमंत्री आवास योजना की तीसरी वर्षगांठ के मौके पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। अधिकारिक जानकारी के अनुसार इसमें देश भर के स्मार्ट सिटी मिशन में चयनित 100 शहरों के मेयर एवं अफसर शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री इन योजनाओं में अच्छा काम करने वालों को सम्मानित भी करेंगे। स्मार्ट सिटी में भी अच्छा काम करने वाले तीन शहरों के अफसरों को भी सम्मानित करेंगे।इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के कुल 35 लाभार्थियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये फीडबैक हासिल करेंगे।
...