गुजरात में प्रचार जोरो पर पीएम चार रैलीयों को करेंगे संबोधित

Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 12:29 PM IST


गुजरात में प्रचार जोरो पर पीएम चार रैलीयों को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री आज अपनी पार्टी के लिए चार रैलीयां कर रहे है जिसके दौरान पीएम मोदी कई जनसभाओं को करेंगे संबोधित
Nov 29, 2017, 11:43 am ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टिया प्रचार के लिए पूरा जोर लगाए हुए है। कांग्रेस उपाअध्यक्ष राहुल गांधी इस चुनाव के लिए पूरी ताकत लगा रहे है। वहीं बीजेपी की तरफ से नरेंद्र मोदी चार रैलियों को संबोधित कर रहे है। दूसरी तरफ राहुल गांधी भी दो दिन के गुजरात दौरे पर है । अपनी पार्टी के लिए राहुल भी पूरी तैयारी से जुटे हुए है। वहीं  हार्दिक पटेल भी बुधवार से चुनाव प्रचार में जुट गए है और मोरबी के किसानों के बीच होंगे।

आज नरेंद्र मोदी राजकोट में मोरबी, सोमनाथ , भावनगर के पालिताना और दक्षिणी गुजरात में रैलियां करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने 27 नवंबर को कक्ष जिले के भूज, राजकोर्ट के कई स्थानों पर रैलियों को संबोधित किया था।

वहीं राहुल गांधी  आज दो रैलियों को संबोधित करेंगे। जिसके तहत वो गीर सोमनाथ, अमरेली और भावनगर जिले में सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान राहुल एक रोड शो को भी आज संबोधित करेंगे।

आज पाटीदार नेता हार्दिक पटेल भी जनसभा को संबोधित करेंगे। हार्दिक पटेल मोरबी में किसानों को संबोधित करेंगे इसके साथ ही वो मोरबी में चाय पे चर्चा और चौक पे चर्चा करते दिखेंगे।

...

Featured Videos!