३० मई को नरेंद्र मोदी का होगा शपथ ग्रहण समारोह

Saturday, Dec 28, 2024 | Last Update : 05:31 PM IST


३० मई को नरेंद्र मोदी का होगा शपथ ग्रहण समारोह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ३० मई को शपथ ले सकते हैं। जबकि २८ मई को अरुणाचल प्रदेश में नई राज्य सरकार का शपथ ग्रहण होगा, विधानसभा चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला है। इस शपथ ग्रहण समाहरोह में पीएम मोदी के भी पहुंचने की उम्मीद है।
May 24, 2019, 11:59 am ISTNationAazad Staff
Pm Modi
  Pm Modi

लोकसभा चुनाव के नतीजे जारी होने के बाद एक बार फिर से पूर्ण बहुत के साथ एनडीए सत्ता में वापसी करने के लिए तैयार है।  मध्य रात्रि के बाद घोषित किये गये नतीजों के तहत भाजपा ने ३४८ सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हर तरफ से जीत की बधाइयां मिल रही हैं।

इसी बीच अब ये खबरे आ रही है कि ३० मई को नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ लें सकते है। जानकारों की माने तो शपथ समारोह शाम ४-५ बजे के बीच होगा। शपथ ग्रहण से पहले मोदी गुजरात का दौरा करेंगे और इस बीच अपनी मां से मिलने वह गांधीनगर जाएंगे। पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का २८ मई को दौरा करेंगे। वे  वाराणसी में रोड शो करके वहां की जनता को जीत के लिए धन्यवाद देंगे।

बता दें कि इस बार मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कितने विदेशी नेता शामिल होंगे इसकी फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि साल २०१४ के शपथ ग्रहण की बात करें तो, पाकिस्तान समेत सभी सार्क नेताओं को शपथ ग्रहण समाहरोह में निमंत्रण भेजा गया था। इस समारोह में सभी सार्क नेताओं ने हिस्सा लिया था।

...

Featured Videos!