Thursday, Nov 28, 2024 | Last Update : 12:16 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नमो ऐप के जरिए आज 'प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना के लाभार्थियों से बात की। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने काफी हद तक दवा की कीमतों को कम किया है। जिससे गरीब और मध्यवर्ग के लोगों को ज्यादा मदद मिल रही है। उन्होने कहा कि हमारा उद्देश है कि देश की जनता को दवाईयां कम से कम कीमतों में मिलें। इसके साथ ही उन्होने कहा कि जन औषधि केंद्रों में दवाईयां 50 प्रतिशत से 90 प्रतिशत तक कम दाम में मिल रही हैं।
इस दौरान पीए मोदी ने 'प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना के लाभार्थियों से कहा कि अच्छी और सस्ती स्वास्थ सेवाओं के लिए डॉक्टरों की सीटें बढ़ाने का काम किया गया है। उन्होने ने कहा कि बीमारी में गरीब के लिए सबसे बड़ी चिंता दवाई की होती है, जिसके लिए हमारी सरकार लोगों को कम से कम कीमत पर दवाई उपलब्ध करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभी 3000 से ज्यादा औषधि केंद्र खोले जा चुके हैं, जहां पर 700 से अधिक दवाईयां मौजूद हैं।
गौरतलब है कि बुधवार को भी पीएम मोदी नेस्टार्ट-अप और इनोवेशन से जुड़े युवाओं से की बातचित की थी। वहीं इससे पहले मंगलवार को भी पीएम नरेंद्र मोदी ने नमो ऐप के ही जरिए आवास योजना के लाभार्थियों से बात की थी।
...