Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 02:38 AM IST
आसाराम बलात्कार मामले में बुधवार को कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद अब उसके बेटे नारायण साईं को बलात्कार के मामले में आज सूरत कोर्ट में पेश होना है। सूरत की दो बहनों ने आसाराम और उसके बेटे नारायण साईं पर बलात्कार का आरोप लगाया है।
हालांकि इस मामले में बुधवार को नारायण साईं की पेशी होनी थी लेकिन पुलिस ने सुरक्षा का हवाला देते हुए कोर्ट से कहा कि नारायण साईं को गुरुवार को कोर्ट में पेश करने की इजाजत दी जाए।कोर्ट पुलिस की अर्जी स्वीकार करते हुए आज नारायण साईं को सूरत कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया। बता दें कि नारायण साईं करीब 4 सालों से सूरत की लाजपोर जेल में बंद है।
गौरतलब है कि सूरत की दो बहनों ने आसाराम और उसके बेटे पर रेप का आरोप लगाया है। इन दोनों बहनों में से बड़ी बहन ने आसाराम पर, जबकि छोटी बहन ने नारायण साईं पर बलात्कार का आरोप लगाया है। बुधवार को जोधपुर कोर्ट द्वारा रेप केस में आसाराम को उम्र कैद की सजा मिलने के बाद सूरत की इन बहनों में भी उम्मीद जगी है कि उन्हें भी न्याय जरूर मिलेगा।
...