आसाराम का बेटा नारायण बलात्कार मामले में दोषी करार, ३० अप्रैल को कोर्ट सुनाएगी सजा

Saturday, Jan 04, 2025 | Last Update : 02:38 PM IST

आसाराम का बेटा नारायण बलात्कार मामले में दोषी करार, ३० अप्रैल को कोर्ट सुनाएगी सजा

आसाराम के बेटे नारायण साई को कोर्ट ने बलात्कार मामले में दोषी करार दिया है। कोर्ट ३० अप्रैल को नारायण साई के खिलाफ सजा का ऐलान करेगा। बता दें कि सूरत से दो बहनों ने साई पर बलात्कार का आरोप लगाया था।
Apr 26, 2019, 4:00 pm ISTNationAazad Staff
Court
  Court

आसाराम के बेटे नारायण सांई को बलात्कार के मामले में कोर्ट ने दोषी पाया है। सूरत की एक सत्र अदालत इस मामले में ३० अप्रैल को सजा सुनायेगी। सूरत की दो बहनों ने साल २०१३  में नारायण साई के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी कि आसाराम बापू और नारायण सांई ने उनके साथ बलात्कार किया। जिसके बाद पुलिस ने  हरियाणा के कुरुक्षेत्र स्थित पीपली से नारायण (४०) को गिरफ्तार किया। इस मामले में नारायण साई के चार सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

 पीड़िता के बयानों के मुताबिक पुलिस ने आसाराम और नारायण साई के खिलाफ बलात्कार, यौन हिंसा और अन्य धाराओं के खिलाफ केस दर्ज किया। पीड़िता ने आरोप लगाया था कि जब वह आश्रम में रह रही थी तो २००२ से २००५ के बीच नारायण सांई ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया।

मालूम हो कि आसाराम को जोधपुर की एक विशेष अदालत ने २५ अप्रैल २०१८ को आसाराम को २०१३ में राजस्थान के अपने आश्रम में एक नाबालिग से दुष्कर्म करने के मामले में भी दोषी पाया था और आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। जिसके बाद से आसाराम जोधपुर की जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है।

...

Featured Videos!