नागालैंड विधानसभा चुनाव में रियो को मिली जीत, बिना वोटिंग ही विधायक बन

Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 09:36 PM IST


नागालैंड विधानसभा चुनाव में रियो को मिली जीत, बिना वोटिंग ही विधायक बन

रियो, निर्विरोध चुने जाने पर खुशी जताते हुए कहा कि वह इसके लिए श्री चुपफो को धन्यवाद करते है। उन्होंने विश्वास जताया कि भाजपा-एनडीपीपी का गठबंधन पूर्ण बहुमत के साथ अगली सरकार बनायेगा।
Feb 14, 2018, 10:16 am ISTNationAazad Staff
voting
  voting

नागालैंड में नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार नेफियो रियो को विधानसभा क्षेत्र उत्तरी अंगामी 2 से निर्विरोध चुन लिए गये हैं, उनके खिलाफ मैदान में उतरे एकमात्र उम्मीदवार नागा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के चुपफो अंगामी ने मंगलवार को अपना नाम वापस वापस ले लिया,  बहरहाल इस तरह नेफियो रियो को निर्विरोध चुन लिया गया।

रियो की जीत के बाद अब 27 फरवरी को होने वाले नागालैंड के 13वें विधानसभा चुनाव में कुल 195 उम्मीदवार चुनाव मैदान में बचे हैं। इसमें से एनपीएफ के 58, भाजपा के 20, एनपीपी के 25 और एडीपीपी के 39, कांग्रेस के 18, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के 13, लोजपा के 02, राकांपा के 06, आप के 03 और 11 निर्दलीय उम्मीदवार चुनावी मैदान में शेष बचे हैं।

रियो ने कल अपने निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चेचामा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सत्ता के लालच ने नागालैंड को बर्बाद कर दिया है। इससे नागालैंड और नागा लोगों की छवि खराब हुई है।

...

Featured Videos!