Friday, Jan 17, 2025 | Last Update : 12:20 AM IST
कांग्रेस ने बुधवार को नागालैंड विधानसभा चुनाव के लिए 23 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। कांग्रेस की सूची 27 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन के ठीक एक दिन पहले आई है. इन उम्मीदवारों में से 22 अनुसूचित जाति (एसटी) समुदाय से है।
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति के प्रभारी आस्कर फर्नांडिस द्वारा जारी उम्मीदवारों की सूची में दिमापुर 1 से डब्ल्यू खोलियो कापफो, दीमापुर 3 से खामिंलंग तुंगलोंग, घासपानी 1 से नहगावितो सुमी, दक्षिणी अंगामी से नागाकुल तासे, आंगलेंदेन से डॉ. इमावती जमीर, भंडारी से इट जुंग, इजित से नौवांग कोन्यक, तापी से लांफा कोन्यक, तेहोक से शाबो कोन्यक, तोबु से चौकपा कोन्यक और नोक्यक से डॉ. इमोंग लांग शामिल हैं।
बहरहाल नागालैंड विधानसभा की 60 सीटों के लिए चुनाव 27 फरवरी को होगा। वहीं मतगणना की गीनती 03 मार्च को हाेगी।
...