Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 09:29 AM IST
कर्नाटक की जनता दल (एस)-कांग्रेस गठबंधन सरकार को बड़ा झटका लगा है। कर्नाटक कैबिनेट में बसपा के एक मात्र मंत्री एन महेश ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी से इस्तीफा देने के पिछे उनका व्यक्तिगत कारण बताया जा रहा है। हालांकि उन्होंने कहा है कि सत्तारूढ़ गठबंधन को उनका समर्थन जारी रहेगा।
इसके साथ ही उन्होने कहा गठबंधन सरकार से मुझे कोई परेशानी नहीं है। मैने शिक्षा विभाग की बेहतरी के लिए काम किए हैं। मेरा अनुमान है कि जिसे भी मेरे बाद जिम्मेदारी सौंपी जाएगी वो मेरी ही तरह काम करेगा।
2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर एन महेश ने इस बात की भी पुष्ठी की है कि वो कांग्रेस के साथ मिल कर चुनाव नहीं लड़ेगी। वहीं कांग्रेस नेताओं ने अभी तक महेश के इस्तीफे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने विपक्षी एकता के प्रयासों को झटका देते हुए घोषणा की थी कि उनकी पार्टी राजस्थान और मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के साथ 'किसी भी कीमत पर' गठबंधन नहीं करेगी। बहरहाल अब एन महेश का इस तरह से पार्टी से इस्तीफा देना कंग्रेस के लिए चिंता का विषय बन गया है।
...