Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 06:00 PM IST
बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी जांच के घेरे में आ गए हैं। मामले को देख रही विशेष पॉक्सो कोर्ट ने सीबीआई को मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में नीतीश कुमार के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। जिसके चलते मामले में नया मोड़ आ गया है।
कोर्ट ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड मामले में शेल्टर होम कांड में गिरफ्तार डॉक्टर अश्विनी ने अपने वकील के जरिए अर्जी दी थी। अश्विनी ने मांग की गई थी कि शेल्टर होम के संचालन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, समाज कल्याण प्रधान सचिव अतुल प्रसाद और तत्कालीन डीएम धर्मेंद्र सिंह की भूमिका की भी जांच की जाए।
पॉक्सो जज मनोज कुमार ने सीबीआई से इन उपरोक्त नामों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। बता दें कि बिहार के इस हाई-प्रोफाइल केस की जांच का जिम्मा ७ फरवरी को ही दिल्ली के साकेत स्थित पॉक्सो कोर्ट को दे दिया गया था। इस मामले की अगली सुनवाई अगले सप्ताह होनी है।
...