Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 06:35 AM IST
मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन हिंसा मामले में सीबीआई ने मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर सहित 21 के खिलाफ विशेष पॉक्सो कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। सीबीआई के एसपी देवेंद्र सिंह की ओर से पिछले 19 दिसंबर को विशेष पॉक्सो कोर्ट में सभी 21 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी। इन सभी पर भादवि की धारा 323, 325, 341, 354, 376 सी व 34 एवं पॉक्सो एक्ट 2012 की धारा 04, 06,08, 10, 12 व 17 के तहत आरोपित किया गया है। आरोपों के समर्थन के लिए सीबीआई ने 102 गवाहों के साक्ष्य लिए हैं। इसमें बालिका गृह की पीड़ित 33 लड़कियां शामिल हैं।
आपको बता दें कि ब्रजेश ठाकुर बालिका गृह का मालिक था । ब्रजेश ही बालिका गृह का संचालन करता था। उसपर आरोप है कि वह बालिका गृह की लड़कियों के साथ दुष्कर्म किया करता था। इस घिनौने काम में उसका रवि रोशन व मामू सहित बालिका गृह के अन्य कर्मचारी भी सहयोगी दिया करते थे जिसमें कुल 21 लोगों के नाम शामिल है।
इन लोगों पर दायर की गई है चार्जशीट
ब्रजेश ठाकुर, इंदू कुमारी, मीनू देवी, मंजू देवी, चंदा देवी, नेहा कुमारी, हेमा मसीह, किरण कुमारी, रवि कुमार रोशन, विकास कुमार, दिलीप कुमार वर्मा, विजय कुमार तिवारी, गुड्डू कुमार पटेल उर्फ गुड्डू, कृष्ण कुमार राम उर्फ कृष्णा, रोजी रानी, रामानुज ठाकुर उर्फ मामू, रामाशंकर सिंह उर्फ मास्टर साहब उर्फ मास्टर जी, डॉ. अश्विनी उर्फ आसमनी, विक्की , साइस्ता परवीन उर्फ मधु व डॉ.प्रमीला।