Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 10:29 PM IST
ताजमहल परिसर में नमाज पढ़े जाने का मामला एक बार फिर से विवादों में आ गया है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने ताजमहल परिसर में नमाज पढ़े जाने पर प्रतिबंद लगा दिया था इसके बावजूद परिसर में नमाज पढ़ी जा रही है। ताजमहल के अंदर नमाज पढ़ने का वीडियो भी इन दिनों काफी वायरल हो रहा है।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने 19 जुलाई 2018 को आदेश दिया था कि सिर्फ शुक्रवार को ताजमहल मस्जिद में नमाज अदा करने की इजाजत है साथ ही कोर्ट ने ये भी आदेश दिया था कि स्थानीय लोग ही यहां नमाज अदा करेंगे। बावजूद इसके मंगलवार को ताजमहल इंतजामिया कमिटी (टीएमआईसी) के सदस्यों ने ताजमहल परिसर में नमाज अदा की। हालांकि 'वजू टैंक' (जहां नमाज पढ़ने से पहले नमाजी अपना शरीर साफ करते हैं) में रोज की तरह ताला ही लगा रहा और नमाजियों ने नमाज पढ़ने से पहले पीने के पानी से खुद को साफ कर नमाज अदा की।
आरटीआई से मिली जानकारी के बाद अब राष्ट्रीय बजरंग दल नमाज का विरोध कर रहे है इस मामले में बजरंग दल का कहना है कि जब अनुमति नहीं है तो वहां नमाज नहीं होनी चाहिए और अगर नमाज हो रही है तो उन्हें भी ताजमहल पर आरती और जलाभिषेक की अनुमति दी जाए। इसके लिए राष्ट्रीय बजरंग दल पुरातत्व विभाग का घेराव कर अपनी मांग रखेगा।
...