बिहार : वंदे मातरम नहीं गाने पर शिक्षक के साथ बदसलूकी

Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 10:21 PM IST

बिहार : वंदे मातरम नहीं गाने पर शिक्षक के साथ बदसलूकी

बिहार के कटिहार जिले में एक शिक्षक द्वारा वंदे मातरम नहीं गाए जाने को लेकर एक विडियों इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उस मुस्लिम शिक्षक पर हमला कर दिया।
Feb 7, 2019, 12:16 pm ISTNationAazad Staff
Afzal Hussain
  Afzal Hussain

बिहार में नीतीश कुमार के राज में वंदे मातरम नहीं गाने को लेकर एक बड़ा विवाद सामने आया है। यह मामला बिहार के कटियार जिले के एक प्राथमिक विद्यालय से जुड़ा हुआ है। प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक अफ़ज़ल हुसैन ने २६ जनवरी को वन्दे मातरम गाने से इनकार कर दिया था। इसके बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

इससे स्थानीय लोगों में अफ़ज़ल के खिलाफ गुस्सा भड़क उठा। स्कूल पहुंचकर उन्होंने शिक्षक के साथ हाथापाई की और जमकर बवाल किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक शिक्षक अफजल हुसैन का कहना है कि उसने वन्दे मातरम नहीं गाया, क्योंकि यह उसकी धार्मिक आस्था के खिलाफ है। अफजल हुसैन का कहना है कि ‘हम अल्लाह की इबादत करते हैं और वंदे मातरम का मतलब होता है ‘भारत की वंदना’, जो हमारी मान्यता के खिलाफ है। संविधान नहीं कहता कि यह वंदे मातरम गाना अनिवार्य है।’

वहीं इस मामले में कटिहार के जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश चंद्र देव का कहना है कि उनको इस मामले में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। हालांकि उन्होंने कहा है कि अगर उन्हें कोई शिकायत मिलती है, तो जरूर मामले की जांच करेंगे। वहीं, बिहार के शिक्षा मंत्री केएन प्रसाद वर्मा ने कहा कि अगर इस तरह की कोई घटना हुई है तो कार्रवाई की जाएगी। राष्ट्रीय गीत का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

...

Featured Videos!