Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 09:49 AM IST
इस्कॉन के द्वारा आयोजित भगवद गीता पर क्विज प्रतियोगिता में शेख मोहिउद्दीन ने प्रथम पुरस्कार हासिल किया है। शेख मोहिउद्दीन सुभाष मेमोरियल इंग्लिश हाय स्कूल में पढ़ाई करते हैं। धर्म को लेकर उनका कहना है कि सभी धर्म एक है और हमारे धार्मिक ग्रंथ ज्ञान के सागर हैं इनका अध्ययन कर कोई भी व्यक्ति जीवन के सही रास्ते पर चल सकता है।
उन्होंने कहा कि आजादी से पहले हम सभी शांति से देश में रहते थे। चाहे गीता हो, बाइबल हो या फिर कुरान, सभी धार्मिक ग्रंथ एक ही चीज सिखाते हैं। देश में जात पात और जाती के मुद्दे को लेकर शेख मोहिउद्दीन ने कहा कि धर्म, जाति और सामाजिक प्रतिष्ठा के आधार पर किसी से भी भेदभाव करना उचित नहीं।
अंत में उन्होंने कहा कि 'धर्म के नाम पर लड़ने वाले लोग मुझे पसंद नहीं हैं। शेख मोहिउद्दीन के टीचर ने बताया कि मोहिउद्दीन पढ़ाई में काफी होनहार है और शेख मोहिउद्दीन ने कई इंटर स्कूल कॉम्पिटीशन जीते है लेकिन, ये क्विज जीतना बहुत स्पेशल है।
सुभाष मेमोरियल इंग्लिश हाय स्कूल की प्रिंसिपल भी अपने छात्र की इस उपलब्धि पर बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि एक मुस्लिम छात्र का भागवत गीता पर हुए क्विज में प्रथम स्थान हासिल करना बेहद खास है।
...