Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 12:36 AM IST
थाने महानगरपालिका इस साल के अंत तक पर्यावरण मुक्त 10 इलेक्ट्रिक बसों को लाने वाली है। इन बसो का अंतिम परिष्करण चल रहा है। टीएमसी इन इलेक्ट्रिक बसो को आनंदनगर पर चार्ज करने की सुविधा मुहया करा रही है। आप को बतादे कि एक बार ये बस चार्ज होने के बाद 120 कीलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है।
पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त करने के लए कारपोरेशन (निगन) 100 इलेक्ट्रिक बसों को लाने की योजना बना रही है। इन बसो के लिए सितंबर 2015 में प्रस्तान तैयार किया गया था। इस प्रस्ताव के तहत पहले फेस के 10 बसों को प्रस्ताव के तहत पारित किया जा रहा है।
इस प्रस्ताव के तहत पहली बार इस तरह की इलेक्ट्रिक बसों को सड़को पर दौड़ाया जाएगा। बहरहाल इन 10 इलेक्ट्रिक बसों को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के तहत वैधानिक परीक्षण के लिए 21 नवंबर को चाईना में भेजा जाएगा। चाईना से अप्रूवल मिलने के बाद ये बसे सड़को पर चलेंगी।
नई डिजाइन, विशेष सुविधाएं, सीसीटीवी कैमरे, फ्री वाईफ़ाई जैसे कई सुविधाए उपल्बद है। इन बसो में स्मोकिंग, ध्वनि प्रदूषण की सख्त मनाई है। जानकारी के मुताबिक बसो से 60 फीसदी तक प्रदूषण होता है। इन बसो से प्रदूषण की संख्या शून्य बताई जा रही है।
सरकार का प्रदूषण मु्क्त करने के लिए 2030 तक सभी जगह इस तरह की बसो को चलन में लाने का प्लान है। आप को बता दें कि इन बसो की लागत आम बसों की लागत से तीन गुना अधिक है जो 1.3 करोड़ से लेकर 3.4 करोड़ तक है। इन बसो के मेंटेनेंस चार्ज ती बात करे तो इसके मेंटेनेंस में हर साल लाखों का खर्च आएगा।
इस बस की ये खासीयत ये है किइलेक्ट्रिक बस एजेंसी 10 साल तक मेंटेनेंस का खर्च उठाएगी यानी की दस साल तक फ्री सेवा। वहीं सरकार ने भी इस तरह की बसों की पार्किंग के लिए मुक्त सेवा देने की बात कहीं है।
...