Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 08:45 AM IST
केंद्र की सत्तासीन पार्टी बीजेपी 6 अप्रैल को अपना 38वां स्थापना दिवस मना रही है। 38वें स्थापना दिवस के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से देश के कई राज्यों में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. इस मौके पर पीएम मोदी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को नमन किया. वहीं, बीजेपी के स्थापना दिवस पर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह मुंबई में एक जनसभा करेंगे।
बीजेपी स्थापना दिवस के मौके पर ये आयोजन मुंबंई में बांद्रा कुर्ला कॉपलेक्स स्थित एमएमआरडीए मैदान में आयोजित किया गया है। बहरहाल इस आयोजन के तहत आज मुम्हई वालों को भारी जाम का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह तकरीबन 3 लाख पार्टी कार्यकर्ताओं को रैली में संबोधित करने वाले हैं।
इस कार्यक्रम में ज्याजा से ज्याजा कार्यकरता शामिल होने वाले है इसके लिए बीजेपी पार्टी ने 28 ट्रेनों को बुक किया गया है। वहीं 5000 से ज्यादा बसों को भी बुक किया गया है। बता दे कि इस कार्यक्रम के तहत स्टेशन पर भीड़ के कारण रोजाना मुंबई की लोकल में सफर करने वाले लोगों को ट्रेन में चढ़ने और टिकट लेने में काफी परेशानी हो रही है।
...