Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 10:51 PM IST
मुंबई में बीते पांच दिन से हो रही लगातार बारिश ने लोगो का जनजीवन अस्त व्यस्त कर रखा है और इसका सबसे ज्यादा असर रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ रहा है। जगह जगह जलभराव के कारण लम्बा जाम लगा हुआ है। हालांकि, मंगलवार रात से बारिश कुछ इलाकों में थमी हुई है। इसके बावजूद लोग परेशानियां झेल रहे हैं।
पांच दिन से लगातार हो रही बारिश से नालासोपारा, वेस्टर्न हाईवे और वसई रोड स्टेशनों के बीच रेल की पटरियों के पानी में डूबे होने के कारण नालासोपारा स्टेशन में फंसे यात्रियों को निकालने के लिए नौसेना को तैनात किया गया है।
रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि लोगों के बचाव के लिए पश्चिमी नौसेना कमान ने अत्याधुनिक वाहनों को काम पर लगाया है, जो बाढ़ग्रस्त इलाके को पार कर फंसे हुए यात्रियों तक पहुंच सकते हैं। मलाड और कांदिवली के बीच वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर लंबा ट्रैफिक जाम लगा हुआ है. कल रात से इस रूट पर गाड़ियां फंसी हुई हैं।
मुंबई में पिछले 48 घंटे से तेज बारिश हो रही है जिससे कई इलाकों में पानी भर गया है और इससे सड़क तथा रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
...