कमला मिल्स हादसे में 1 एबव रेस्टोरेंट के दो मैनेजर हुए गिरफ्तार, हादसे के वक्त वहीं थे मौजूद

Friday, Nov 29, 2024 | Last Update : 09:29 AM IST


कमला मिल्स हादसे में 1 एबव रेस्टोरेंट के दो मैनेजर हुए गिरफ्तार, हादसे के वक्त वहीं थे मौजूद

इस मामले के तीन आरोपी अ‍ब भी फरार हैं।
Jan 1, 2018, 3:28 pm ISTNationAazad Staff
Fire
  Fire

मुंबई के कमला मिल्‍स में हुए हादसे के बाद बायकुला पुलिस ने पब 1-एबव के मालिक हितेश सांघवी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि हितेश सांघवी का भाई जिगर सांघवी अभिजीत मनका अभी तक फरार है। हालांकि पुलिस अभिजीत मनका की तलाश में जूटी है

बायकुला पुलिस ने हितेश सांघवी  को शरण देने के आरोप में उनके तीन रिश्तेदारों को भी गिरफ्त में लिया है। बहरहाल इन रिश्तेदारों को  जमानत पर रिहा कर दिया गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले रविवार 31 दिसंबर को पुलिस ने ‘1 एबव’ पब के मालिकों को कथित तौर पर पनाह देने को लेकर दो लोगों को गिरफ्तार किया था।  पुलिस ने पब मालिकों- हितेश सांघवी और जिगर सांघवी, सह मालिक अभिजीत मनका और अन्य के खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित विभिन्न आरोपों को लेकर मामला दर्ज किया था।

सांघवी बंधुओं के खिलाफ शनिवार (30 दिसंबर) को लुकआउट नोटिस जारी किया गया था।  बायकुला के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अविनाश शिंगठे ने बताया कि राकेश सांघवी और चचेरे भाई आदित्य सांघवी को आज (31 दिसंबर) गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि उनके अन्य रिश्तेदार, महेंद्र सांघवी की तलाश की जा रही. हालांकि उन्होंने और ब्योरा नहीं दिया।

आपको बता की 28 दिसंबर की 2017 की रात मुंबई के लिए एक भयावह काली रात बन गई। मुंबई के कमला मिल्‍स कंपाउंड स्थित मोजो बिस्ट्रो लाउंज नामक रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई थी। इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई और 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। इनमें काफी संख्या में लोग घायल हुए तो कई की हालत गंभीर है।

...

Featured Videos!