मुंबई में भारी बारिश कई इलाकों में जल भराव, महालक्ष्‍मी एक्‍सप्रेस में २ हजार यात्री फंसे

Tuesday, Dec 24, 2024 | Last Update : 05:00 AM IST

मुंबई में भारी बारिश कई इलाकों में जल भराव, महालक्ष्‍मी एक्‍सप्रेस में २ हजार यात्री फंसे

मुंबई के कई इलाकों में लगातार हो रही बारिश से सड़कों और रेलवे ट्रैक पर जलभराव हो गया है। जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
Jul 27, 2019, 10:57 am ISTNationAazad Staff
Rain
  Rain

भारी बारिश ने फिर एक बार मुंबई की रफ्तार धीमी कर दी है। लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया है। मौसम विभाग ने मुंबई में अगले २४ घंटे में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। भारी बारिश के कारण मौसम विभाग ने कई इलाकों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। पिछले २४  घंटों के दौरान १५०-१८० मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

भारी बारिश के कारण सड़कों और रेलवे ट्रैक पर पानी भरा होने के कारण लोगों को परेशानियों  का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे ट्रैक पर जलभराव के कारण रेल सेवाए पूरी तरह से बाधित हो गई है। कई ट्रेने देरी से चल रही है। पानी भरने के कारणबदलापुर और वानगनी के बीच महालक्ष्मी एक्सप्रेस में २००० यात्री फंसे है।  रेलवे ने जानकारी दी है कि यात्रियों को निकालने के लिए तीन नावें पहुंच गई हैं।

आर.पी.एफ और सिटी पुलिस की टीमे घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और फंसे हुए यात्रियों को बिस्किट और पानी वितरित किया जा रहा हैं। वहीं राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की टीम भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। बता दें कि भारी बारिश के कारण अबतक ७ उड़ानें भी रद कर दी गई है, जबकि ७-८ फ्लाइट्स का रूट डायवर्ट किया गया है।

...

Featured Videos!