मुंबई के डोंगरी में इमारत ढहने से ११ की मौत, राहत और बचाव कार्य जारी

Wednesday, Dec 25, 2024 | Last Update : 01:30 AM IST

मुंबई के डोंगरी में इमारत ढहने से ११ की मौत, राहत और बचाव कार्य जारी

मुंबई के डोंगरी इलाके में चार मंजिला इमारत के गिरने से अबतक १२ लोगों की मौत हो चुकी है। ये हादसा मंगलवार ११ बजकर ४८ मिनट पर हुआ है। राहत व बचाव कार्य अब भी जारी है।
Jul 16, 2019, 3:11 pm ISTNationAazad Staff
Building Collapsed in Dongri
  Building Collapsed in Dongri

मुंबई के डोंगरी इलाके में चार मंजला इमारत का आधा हिस्सा गिरने से अबतक १२ लोगों के मौत की पुष्टि की जा चुकी है। वहीं मलबे में अब भी २८ से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। इस हादसे को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ये १०० साल पुरानी बिल्डिंग है। जिसमें १५ के लगभग परिवार रहते थे। जिनके मलबे में फंसे होने की आशंका है। सीएम ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता प्रभावित लोगों को मदद पहुंचाने की है।

घटना के बाद आसपास की इमारतें खाली करा दी गई हैं और मुंबई पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम राहत बचाव कार्य में लगी हुई है बता दें कि मौके पर १० से अधिक एम्बुलेंस की गांडियां पहुंची हुई है, जो घायलों को अस्पताल ले जाने में मदद कर रही हैं। हादसा बड़ा होने के कारण घटना स्थल पर एन.डी.आर.एफ (NDRF) की टीम भी पहुंची हुई है, राहत व बचाव कार्य जारी है।

बता दें कि ये बिल्डिंग बी.एस.बी. डेवलपर्स की है। इस बिल्डिंग को २०१२ में एन.ओ.सी (NOC) दी गई थी। एम.एच.डी.ए (MHADA) के मुताबिक, ये बिल्डिंग उस लिस्ट का हिस्सा नहीं है, जिसमें खतरनाक बिल्डिंगों को शामिल किया गया है।

...

Featured Videos!