Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 11:03 AM IST
मुंबई के वर्ली में स्थित एक बहुमंजीला इमारत के टॉप फ्लोर पर आग लग गई है। यह इमारत 22 मंजिला है। आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की 8 गांडिय़ा पहुंच चुकी है और आग को बुझाने की कोशिश में लगी हुई है। हालांकि इस आग के लगने का अभी पता नहीं चल सका है। इस आग में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है। आपको बता दें कि इसी बिल्डिंग में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का घर भी है।
इस हादसे को लेकर मुंबई पुलिस ने ट्वीट पर जानकारी देते हुए इस बात की पुष्टी की है कि दमकल कर्मी मौके पर मौजूद है और आग बुझाने का काम जारी है।
खबरों के मुताबिक इस इमारत की दो मंजिल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया इस महीने में साउथ मुंबई में स्थित इनकम टैक्स के ऑफिस में आग लगी थी, जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ था। उन्होंने बताया कि इनकम टैक्स की बिल्डिंग बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर पर आग लगी थी।
...