मुंबई के परेल में 18 मंजिला इमारत में लगी आग, चार की गई जान

Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 05:08 AM IST

मुंबई के परेल में 18 मंजिला इमारत में लगी आग, चार की गई जान

हिंदमाता सिनेमा के पास स्थित इस इमारत में आग सुबह करीब साढ़े आठ बजे लगी। मौके पर दमकल की14 गाड़ियां पहुंची।अब भी कुछ लोगों के फसे होने की संभावना जताई जा रही है।
Aug 22, 2018, 1:24 pm ISTNationAazad Staff
Fire
  Fire

मुंबई शहर के हिंदमाता सिनेमा के पास परेल इलाके में मौजूद क्रिस्टल टावर के 9वीं और 10वीं मंजिल पर आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई। आग लगने की वजह से अब तक  चार लोगों की मौत हो चुकी है। जबकी 20 से ज्यादा लोग इस हादसे में घायल हुए है जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक फसे लोगों को अभी भी लिफ्ट के जरिए निकालने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की 14 गाड़ियां पहुंच चुकी है। जिसकी सहायता से आग पर काबू पा लिया है हालांकि अभी भी 6 लोगों के फंसे होने की खबर आ रही है।

आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।यह एक रिहायशी इमारत है। इसके 17 फ्लोर पर लोग रहते हैं, जबकि एक फ्लोर पर पार्किंग की जाती है। फायर डिपार्टमेंट ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि  इस इमारत में आग बुझाने के प्रबंध नहीं किए गए थे। ऐसे में सोसायटी पर केस दर्ज किया जाएगा। बिल्डिंग को असुरक्षित घोषित कर दिया गया है। इसमें बिजली और पानी की सप्लाई रोक दी गई है। आपको बता दें कि यह बिल्डिंग रियायसी इलाके के पास है। अधिकारी ने आगे आरोप लगाया कि इमारत में आग अलार्म काम करने की स्थिति में नहीं था। संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ आपराधिक अपराध के आरोप में शिकायत दर्ज की जाएगी।

...

Featured Videos!