Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 03:19 PM IST
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ‘संपर्क फॉर समर्थन’ अभियान के तहत बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित व उनके पति नेने से बुधवार को मुलाकात की। यह मुलाकात माधुरी के जुहु स्थित निजी आवास पर हुई। बैठक के दौरान शाह ने पिछले चार वर्ष में मोदी सरकार की उपलब्धियों और उसकी पहल पर चर्चा की।
‘संपर्क फॉर समर्थन’ अभियान के तहत 2019 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अमित शाह एक के बाद एक जानीमानी हस्तियों से मिल रहे हैं। बता दें कि माधुरी से पहले अमित शाह सेना के पूर्व अध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह सुहाग, क्रिकेटर कपिल देव और उनकी पत्नी रोमी, भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश आरसी लोहाटी सहित योगगुरू रामदेव से भी मिल चुके हैं।
गौरतलब है कि बीजेपी पिछले 10 दिनों से संपर्क फॉर समर्थन अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी के लगभग 4000 प्रमुख कार्यकर्ता एक लाख से अधिक प्रतिष्ठित लोगों से व्यक्तिगत संपर्क करेंगे और मोदी सरकार की उपलब्धियों पर उनके साथ चर्चा करेंगे। पार्टी अध्यक्ष से लेकर बूथ स्तर तक, हर पार्टी कार्यकर्ता इस इनिशिएटिव में भाग ले रहे हैं।
...