Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 06:27 AM IST
26/11 मुंबई आतंकी हमले कराने में शामिल तहव्वुर राणा को जल्द अमेरिका से भारत लाया जा सकता है। मुंबई हमले की साजिश के मामले में अमेरिका में 14 साल की सजा काट रहे तहव्वुर राणा को भारत भेजे जाने की ‘प्रबल संभावना' है। भारत सरकार अमेरिकी प्रशासन के ‘पूरे सहयोग' के साथ पाकिस्तानी कैनेडियाई नागरिक के प्रत्यर्पण के लिए आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर रही है। बता दें कि राणा को मुम्बई 26/11 हमले की साजिश रचने के मामले में 2009 में गिरफ्तार किया गया था। राणा को कोर्ट ने 2013 में 14 साल की सजा सुनाई थी और उसकी सजा दिसम्बर 2021 में पूरी होने वाली है।
बता दें कि 26/11 को दस आतंकियों ने अंजाम दिया था जिसमे तकरीबन 166 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले को अजाम देने वाले 9 आतंकियों को पुलिस ने मौके पर मार गिराया था और जिंदा गिरफ्तार किए गए आतंकवादी अजमल कसाब को बाद में फांसी दी गई थी।
26/11 के मुंबई आतंकी हमले का आरोपी डेविड कोलमैन हेडली के प्रत्यर्पण के लिए भी सरकार कोशिश में जुटी हुई है। विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह ने 2 जनवरी को लोकसभा में यह जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि सरकार प्रत्यर्पण के लिए अमेरिकी एजेंसियों के साथ संपर्क में है। भारत और अमेरिका के बीच 1997 में हुई प्रत्यर्पण संधि के तहत हेडली को भारत लाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
...