Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 09:14 PM IST
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। बताया जा रहा है उनकी यह मुलाकात अपना व अखिलेश का सरकारी मकान बचाने को लेकर थी।
बुधवार को दोनों के बीच लगभग 20 मिनट तक बात हुई। माना जा रहा है कि मुलायम ने पूर्व मुख्यमंत्री के रूप में उन्हें व अखिलेश यादव को मिले सरकारी आवास को खाली न करने का आग्रह योगी से किया और इसके लिए अपनी ओर से फार्मूला भी सामने रखा।
सूत्रों के अनुसार इस मुलाकात के दौरान मुलायम सिंह ने यह जानना चाहा कि पूर्व मुख्यमंत्रियों का आवास बचाने के लिए सरकार क्या कर रही है? गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों को आवंटित विशाल आवास उनसे खाली कराने का आदेश दिया है।
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर प्रदेश में छह पूर्व मुख्यमंत्रियों मुलायम सिंह यादव, मायावती, अखिलेश यादव, कल्याण सिंह, राजनाथ सिंह और नारायण दत्त तिवारी का सरकारी आवास खाली कराया जाना है। राज्य संपत्ति विभाग इन्हें नोटिस जारी करने की तैयारी कर रहा है।
...