Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 02:02 PM IST
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तथा मुलायम सिंह यादव सरकारी बंगला खाली करने के बाद लखनऊ स्थित करोड़ों की कीमत वाले बंगले में रहेंगे। अंसल एपीआइ सी 3 के विला नंबर 12-ए में मुलायम सिंह रहेंगे जिसे तैयार किया जा रहा है तो वही अखिलेश यादव अंसल एपीआइ सेक्टर सी 2 विला नंबर 90 और 91 को जोड़कर अखिलेश का आवास व आफिस तैयार कराया जा रहा है।
मुलायम सिंह यादव सरकारी आवास में 28 साल से रह रहे थे।। यह बंगला उन्हें बतौर पूर्व मुख्यमंत्री 1990 में आवंटित किया गया था।
बता दें कि दोनों फिल्हाल दो दिनों के लिए गैस्ट हाउस में रहेंगे। वीवीआईपी गेस्ट हाउस में अखिलेश यादव ने राज्य संपत्ति अधिकारी को पत्र लिखकर 4 सूट आरक्षित कराए हैं। इनमें एक सूट खुद अखिलेश के नाम पर तथा एक-एक सूट सांसद डिम्पल यादव, संजय सेठ व सुरेंद्र नागर के नाम पर बुक कराए गए हैं।
सुप्रीम करोर्ट द्वारा दिए गए आदेश के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों को बंगला खाली करने का आदेश दिया गाया था जिसके बाद प्रदेश के सभी पूर्व मुख्यमंत्री अपने-अपने सरकारी आवास खाली करने में लगे हैं। राजधानी लखनऊ के वीआईपी इलाकों में 6 पूर्व मुख्यमंत्रियों के नाम सरकारी बंगले आवंटित हुए थे।
...