Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 02:14 PM IST
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी 4, विक्रमादित्य मार्ग स्थित अपना सरकारी बंगला खाली करना शुरू कर दिया। खबरों के मुताबिक गुरुवार शाम से ही बंगले के अंदर का सामान सहारा शहर शिफ्ट किया जाने लगा था।
वहीं अखिलेश यादव के पिता व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह ने भी अपना 5, विक्रमादित्य मार्ग स्थित सरकारी बंगला खाली करना शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को बंगला खाली करने का नोटिस काफी पहले ही दिया जा चुका था।
बता दें कि मुलायम सिंह और अखिलेश यादव ने राज्य सम्पत्ति अधिकारी को पत्र लिखकर बंगला खाली करने के लिए दो साल का वक्त दिए जाने की मांग की थी। जब राज्य सम्पत्ति विभाग ने न्याय विभाग से सलाह लेकर उन्हें समय देने से इनकार कर दिया तो वे सुप्रीम कोर्ट चले गए। जहां मुलायम सिंह ने खराब तबियत और अखिलेश यादव ने बच्चों की पढा़ई का हवाला देते हुए बंगले को खाली करने के लिए और समय मांगा था हालांकि कोर्ट ने इस दायर याचिका को खारिज कर दिया।
...