Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 09:09 AM IST
तृणमूल कांग्रेस के नेता मुकुल रॉय ने बुधवार को पार्टी और राज्यसभा पद से इस्तीफा दे दिया। मुकुल रॉय राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू से बात कर उन्हे अपना त्याग पत्र सौपा। इसके साथ ही मुकुल रॉय ने पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता का भी त्याग कर दिया। मुकुल रॉय ने अपने बयान में कहा कि कुछ दिनों के बाद वो आगे कि रणनीती तैय करेंगे।
गैरतलब है कि मुकुल रॉय ने पिछले दिनों घोषणा की थी कि वे दुर्गापूजा के बाद पार्टी और राज्यसभा से इस्तीफा दे देंगे। मुकुल रॉय की इस घोषणा के बाद तृणमूल कांग्रेस ने उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया था।
...