Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 09:28 PM IST
MRB Recruitment 2019 मेडिकल सर्विसेज रिक्रूटमेंट बोर्ड (Medical Services Recruitment Board) ने सिक न्यूबोर्न केयर यूनिट (Sick Newborn Care) में नर्स के पदों के लिए आवेदन जारी किए है। इसके लिए पदों कि संख्या ५२० है। इच्छुक उम्मीदववार एमएसआरबी (MRB) की ऑफिशियल वेबसाइट www.mrb.tn.gov.in पर जाकर २६ फरवरी २०१९ तक इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इस पद से जुड़ी मुख्य जानकारी -
विभाग - मेडिकल सर्विसेज रिक्रूटमेंट बोर्ड
पद का नाम - नर्स
पदों की संख्या -५२०
वेतन - १४,००० रुपए प्रति माह।
शैक्षणिक योग्यता - उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्था या कॉलेज से नर्सिंग में डिप्लोमा या डिग्री पास होनी चाहिए और तमिलनाडु नर्स और मिडवाइव्स काउंसिल में रजिस्टर्ड होना चाहिए
राष्ट्रीयता - भारतीय
चयन प्रक्रिया - उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, ट्रेड टेस्ट, शारीरिक दक्षता परीक्षा और मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।
आयु सीमा - उम्मीदवार की न्यूनतम आयु १८ साल और अधिकतम आयु ५७ साल होनी चाहिए।
नियुक्ति स्थान - तमिलनाडू
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि - ७ फरवरी २०१९
आवेदन की अंतिम तिथि - २७ फरवरी २०१९
फीस जमा करने की अंतिम तिथि - १ मार्च २०१९
परीक्षा तिथि - ६ जून२०१९
...