Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 02:10 PM IST
मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) १०वीं का रिजल्ट (MP Board 10th result 2019) घोषित करेगा। परीक्षा के परिणामों की घोषणा सुबह ११ बजे की जाएगी। छात्र अपना रिजल्ट ऑफिशयिल वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर जाकर दें पाएंगे।
मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन इस साल १०वीं और १२वीं कक्षा का रिजल्ट एक साथ ही जारी करने जा रहा है। इस वर्ष १८.५० लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने यह परीक्षा दी है। सभी केंद्रों पर भेजी गई उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन ५ मई तक पूरा हो गया था।
ऐसे चेक करें मध्य प्रदेश बोर्ड की १०वीं का रिजल्ट
१- सबसे पहले छात्र रिजल्ट चेक करने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाएं
२- उसके बाद HSC या Class 10th Result के लिंक पर क्लिक करें
३- इसके बाद आप अपना रोल नंबर सबमिट करें
४- फिर आपका नाम सहित रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
५- ऱिजल्ट का प्रिंट लेना ना भूलें।
इस साल एमपी बोर्ड की १०वीं की परीक्षा में साढ़े ११ लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षाएं दी हैं। वहीं दूसरी तरफ १२वीं की परीक्षा में साढ़े सात लाख छात्रों ने एग्जाम दिया था। १०वीं की परीक्षा १ मार्च से लेकर २७ मार्च हुई थीं। वहीं १२वीं की परीक्षा २ मार्च से लेकर २ अप्रैल २०१९ तक चली थी।
...