इस दिन आएगा मध्यप्रदेश बोर्ड का रिजल्‍ट

Thursday, Nov 28, 2024 | Last Update : 08:11 AM IST

इस दिन आएगा मध्यप्रदेश बोर्ड का रिजल्‍ट

14 मई को मध्‍यप्रदेश बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
May 12, 2018, 2:36 pm ISTNationAazad Staff
Exam
  Exam

मध्‍यप्रदेश के बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक ही दिन जारी करने जा रहा है। हायर सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी के रिजलट को14 मई को जारी किया जाएगा।सोमवार को मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीएम हाउस से बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम को घोषित करेंगे. मेरिट में आने वाले छात्रों को सम्‍मानित किया जाएगा।

ये दूसरी बार होगा जब दोनों परीक्षाओं के रिजल्‍ट को एक साथ जारी किया जा रहा है। छात्र अपना रिजल्ट मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in या mpbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं। छात्र SMS के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं। 10वीं कक्षा के छात्र MPBSE10{space} अपना रोल नंबर और 12वीं कक्षा के छात्र  MPBSE12{space} अपना रोल नंबर लिखकर 56263 पर मैसेज भेजकर रिजल्ट जान सकते हैं।

गौरतलब है कि 10वीं की परीक्षा 5 मार्च से शुरू हो कर 31 मार्च तक चली थीं। जबकि 12वीं की परीक्षा एक मार्च से शुरू होकर 3 अप्रैल तक चली थीं। मध्यप्रदेश बोर्ड की परीक्षा में 10वीं और 12वीं के करीब 20 लाख छात्रों ने परीक्षा दी है। मध्‍य प्रदेश बोर्ड ने पिछले साल 10वीं-12वीं का रिजल्ट 12 मई को घोषित कर दिया था. जिसमें करीब 20 लाख छात्रों ने ये परीक्षा दी थी. 10वीं में 11,55,995 छात्र और 12वीं में 5,43,348 छात्र पास हुए थे।

...

Featured Videos!