अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दूध के दाम

Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 10:12 AM IST

अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दूध के दाम

दूध की बिक्री करने वाली प्रमुख कंपनी मदर डेयरी ने दूध की कीमत में इजाफा कर दिया है। वैसे कुछ दिन पहले अमूल ने दूध के दाम में दो रुपए लीटर की बढ़ोतरी की थी।
May 25, 2019, 1:01 pm ISTNationAazad Staff
Mother Dairy
  Mother Dairy

अमूल के बाद अब मदर डेयरी (Mother Dairy) ने भी दूध की कीमतें बढ़ा दी हैं। मदर डेयरी ने किसानों से खरीद की कॉस्ट बढ़ने के कारण शुक्रवार को अपने दूध की कीमतों में २ रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। दूध की नई कीमतें शनिवार यानी २५ मई से लागू कर दी गई है।

बता दें कि दूध की कीमतों में यह बढ़ोतरी दो साल के अंतराल के बाद की गई है। इसका उद्देश्य दूध के उत्पादन में कमी और उत्पादन लागत में बढ़ोतरी के चलते दूध उत्पादकों को सही खरीद मूल्य उपलब्ध कराना है।

मदर डेयरी के १ लीटर पैक की कीमत में १ रुपये जबकि ५०० मिलीलीटर के पैक में २ रुपये पति लीटर के दाम से इजाफा किया गया है। यानी १ पैकेट के लिए ग्राहकों को १ रुपये ज्यादा देना होगा। हालांकि, मदर डेयरी पर मिलने वाले टोकन मिल्क यानी बल्क वेंडेड मिल्क (बीवीएम) के दाम कंपनी ने नहीं बढ़ाए हैं। यह पहले की तरह ही ४० रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिलता रहेगा।

फुल क्रीम मिल्क की तो अब यह दूध ५२ रुपये की जगह ५३ रुपये प्रति लीटर की दर पर मिलेगा। वहीं आधा लीटर दूध के पैकेट के लिए २७ रुपये चुकाने होंगे। फुल क्रीम प्रीमियम मिल्क के १ लीटर पैकट के लिए ५५रुपये जबकि आधा लीटर पैकेट केलिए २८  रुपये चुकाने होंगे। टोन्ड दूध के लिए मदर डेयरी ग्राहकों को अब १लीटर के लिए ४२रुपये जबकि आधा लीटर पैकेट के लिए २२ रुपये देने होंगे। वहीं डबल टोन्ड के १ लीटर पैकेट के लिए ३५ रुपये और आधा लीटर पैकेट के लिए १९ रुपये देने होंगे।

...

Featured Videos!