Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 06:12 PM IST
श्रीनगर-मुजफ्फराबाद रास्ते पर यात्रा शुरू होगी, व्यापार में बढ़ेंगी मुसीबतें
नासिर अहमद नकश जोकि बारामुला के उपायुक्त है। उन्होंने इस बात की पुष्टि की है, कि सोमवार से श्रीनगर-मुजफ्फराबाद रास्ते पर बस सेवा यात्रा शुरू हो जाएगी। यानी कि ७ अगस्त से यह सेवा शुरू हो जाएगी और ८ अगस्त से व्यापार यानी कि मंगलवार को व्यापार बहाल हो जाएगा।
भारत और चीन के डोकलाम विवाद से पाकिस्तान हो गया है परेशान
नफीस जकरिया जो कि कार्यालय के प्रवक्ता हैं, उन्होंने भाजपा की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जब से भाजपा की सरकार आई है। तब से भारत और पाकिस्तान में जो थोड़ा बहुत सुधार था, वह सब बिगड़ गया है। भारत और पाकिस्तान में विवाद और बढ़ता जा रहा है। दिन भर दिन हालत खराब होता जा रहा है।
डोकलाम में ४८ भारतीय सैनिक के साथ साथ पीछे भी बड़ी संख्या में मौजूद है सैनिक, चीन ने किया दावा
बीती रात यानी कि ३ अगस्त को चीन ने इस बात को फिर से दोहराया है कि १८ जून को चीन की सीमा पर २७० भारतीय सैनिक थे। जोकि चीन को सड़क बनाने में बाधा पहुंचा रहे थे और वो चीन की सीमा को पार करते हुए जमीन में सौ मीटर और अंदर घुस आए हैं।
जम्मू कश्मीर सैनिकों को मिली सफलता, अनंतनाग में एक आतंकी मारा गया
गुरुवार रात को जम्मू कश्मीर में फिर से मुठभेड़ हुई। जिसमें अनंतनाग जिले में एक आतंकी मारा गया है। मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने बताया, कि जब हमने पुलिस से इसके बारे में बातचीत की, तो उन्होंने कहा कि जैसे ही उन्हें इस बात की सूचना मिली कि इलाके में आतंकियों ने अपना डेरा जमा लिया है तो उन्होंने तुरंत सुरक्षा बलों को अलर्ट करते हुए घेराबंदी और तलाशी लेनी शुरु कर दी। यहां तक कि सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने गोलियां चलाई। जिस के बाद मुठभेड़ आरंभ हो गई और उसमें एक आतंकी मारा गया।
मायावती की पार्टी बसपा (BSP) जल्दी ही टूटेगी, नसीमुद्दीन सिद्दकी ने किया इस बात का दावा
राष्ट्रीय बहुजन मोर्चा संभालने वाले अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने इस बात का दावा किया है, कि मायावती कि बसपा में जल्द ही उथल-पुथल होने वाली है। उन्होंने इस बात का दावा इसलिए किया क्योंकि कई प्रदेशों की प्रभारी बसपा के पार्टी में शामिल है। इसलिए वह एक साथ इस पार्टी को छोड़ सकते हैं। बीते दिन गुरुवार को राष्ट्रीय बहुजन मोर्चा के कार्यक्रम में सिद्धकी ने अपना निशाना सिर्फ बसपा अध्यक्ष मायावती को बनाया। उन्होंने बसपा पार्टी को छोड़ दिया है और उसके बाद राष्ट्रीय बहुजन मोर्चा के साथ गठन कर लिया है।