Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 08:54 PM IST
सुषमा स्वराज ने कहा कि सीमा के उस तरफ आतंकवाद को एक वैश्विक चुनौती के तौर पर देखा जा रहा है
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान पर निशाना साधा और उन पर हमला बोलते हुए कहा कि, भारत के खिलाफ हमेशा कुछ ना कुछ साजिश रचने वाले आतंकवाद को अब एक क्षेत्रीय और वैश्विक चुनौती के रूप पर देखा जाने लगा है। पर इससे एक फायदा यह होता है कि उसे मुकाबला करने के लिए भारत और अमेरिका एक दूसरे का सहयोग कर रहे हैं, जिससे तालमेल अच्छा बैठ रहा है
अगर अभी तक आपने आधार कार्ड को पैन से लिंक नहीं किया है तो आपके लिए एक खुशखबरी तारीख ३१ अगस्त आखरी है।
सबसे पहले आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कराने के लिए अंतिम तारीख ३१ जुलाई तक थी। परंतु अब यह तारीख सरकार ने बढ़ा दी है, अब इस की अंतिम तारीख 1 महीने बाद यानी ३१ अगस्त हो गई है। सरकार ने यह बात बिल्कुल साफ कह दी है कि पैन और आधार कार्ड को आपस में लिंक करने के लिए बिना आईटीआर फाइल करने की शर्त छूट को मंजूरी दे दी है। इससे पहले मुश्किल यह थी, कि जब तक आपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है तब तक आप आईटीआर फाइल दाखिल नहीं कर सकते थे।
आज पाकिस्तान में होगा प्रधानमंत्री का चुनाव ६ उम्मीदवार है खड़े
आज पाकिस्तान में प्रधानमंत्री चुनाव के लिए ६ उम्मीदवार खड़े किए गए हैं। पहले शाहिद खाकान अब्बासी सहमति के साथ खड़े होने वाले थे, परंतु इसमें उनको सफलता प्राप्त नही हुई। इसलिए अब 6 उम्मीदवार प्रधानमंत्री पद के लिए खड़े हैं।
आईएस ने इस बात की जिम्मेदारी ली कि काबुल पर इराकी दूतावास ने हमला किया है
आज अफगानिस्तान में धमाका हुआ। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में इराकी दूतावास घुस आया था। जिसने अपने आपको खुद को बम से उड़ा लिया। इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट समूह ने ले ली है। अफगान ग्रह के मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी कि जब हमला शुरु हुआ
उसके ४ घंटे बाद सभी हमलावर को मार गिराया था। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दूतावास कर्मचारी सभी सुरक्षित हैं और इस हमले में एक पुलिसकर्मी थोड़ा घायल है।
जानिए मुबारका फिल्म के सफलता के पीछे कारण
फिल्म मुबारका कल रिलीज हो चुकी है और उस ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया। उसके मुकाबले इंदु सरकार की कमाई ज्यादा नहीं हुई। मुबारका के डायरेक्टर अनीस बज्मी ने बहुत सारी सुपरहिट फिल्में दी है। दूसरी बात इस फिल्म के अंदर आपको अनिल कपूर और अर्जुन कपूर की जोड़ी पहली बार ऑन स्क्रीन देखने को मिलेगी। तीसरी बात इस फिल्म का प्रचार अभी से नहीं बल्कि बहुत समय से किया जा रहा है। शायद यह भी कारण हो सकते हैं इसकी सफलता के पीछे।
SBI में ६ साल बाद फिर से घटाई ब्याज दरें
देश का सबसे विश्वसनीय और सबसे बड़ा बैंक एसबीआई ने ६ साल बाद ब्याज दर घटाने की घोषणा की। जिसके बाद ३३ करोड़ लोगों को करीब ४७०० करोड रुपए का नुकसान हो सकता है, और सबसे बड़ी बात तो यह है कि आखिर में एसबीआई ने ऐसा किया क्यों?उन्होंने ब्याज दरों में कटौती क्यों कि? ऐसा क्या हुआ कि sbi को बचत खातों का ब्याज कम करना पड़ा?
मेडिकल पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए एक खुशखबरी
अब तक प्राइवेट कॉलेज जो भी फीस विद्यार्थियों से लेते थे। वह अपने मनमाने तरीके से लेते थे। वह कम से कम ७० से ८० लाख तक की फीस लोगों से वसूल करते थे। लेकिन खुशखबरी तो यह है कि अब प्राइवेट कॉलेज वाले अपनी मनमानी नहीं कर पाएंगे। अब सभी मेडिकल कॉलेज विद्यार्थियों से १०,००,००० सलाना से ज्यादा फीस नहीं ले सकते है।
फ़िल्म टॉयलेट कॉपीराइट मामले में उलझ गई है जयपुर कोर्ट में होगी सुनवाई
जयपुर महानगर अदालत में टॉयलेट फिल्म के निर्माताओं से २६ जुलाई को उनका जवाब मांगा था, और उसके बाद दूसरी अंतिम तिथि उनको ३१ जुलाई को दी गई थी। उनसे कॉपीराइट उल्लंघन करने के मामले में जवाब मांगा गया था।