तेलंगाना: बस हादसे में 50 से ज्यादा की मौत

Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 06:19 PM IST


तेलंगाना: बस हादसे में 50 से ज्यादा की मौत

तेलंगाना में एक बस हादसे में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। ये हादसा उस वक्त हुआ जब बस यात्रियों को कोंडागट्टू के एक मंदिर से लौट रही थी। बता दें कि तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम की इस बस में 70 से अधिक यात्री सवार थे।
Sep 12, 2018, 11:10 am ISTNationAazad Staff
Bus Accident
  Bus Accident

तेलंगाना के जगतियाल जिले में एक बस के घाटी में गिरने से 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे है। मरने वालों में महिलाओं की संख्या सबसे ज्यादा बताई जा रहीं है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राज्य के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है। पीएम ने ट्वीट कर मरने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की, और इस हादसे में घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।  

इस हादसे में राज्य के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने सभी मृतकों के परिवार वालों को पांच-पांच लाख रुपये आर्थिक सहायता के रूप में देने की घोषणा की है।

बता दें कि 70 यात्रियों से भरी ये बस कोंडागट्टू से जगतियाल जा रही थी। इस दौरान शानिवारापेट गांव के नजदीक घाट रोड से फिसल कर घाटी में गिर गई। इस हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं कई लोगों की मौत दम घुटने के कारण हो गई। घायलों को जगतियाल और पड़ोस के करीमनगर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक इस दुर्घटना का कारण तेज मोड़ पर स्पीड अधिक होना बताया जा रहा है जिसके कारण ड्राइवर बस पर नियंत्रण नहीं कर सका और बस घाटी में गिर गई।

...

Featured Videos!