कैमरून : स्‍कूल से प्रिंसिपल सहित 80 बच्‍चों का किया गया अपहरण

Saturday, Apr 20, 2024 | Last Update : 02:10 PM IST

कैमरून : स्‍कूल से प्रिंसिपल सहित 80 बच्‍चों का किया गया अपहरण

पश्चिम कैमरून के बामेंडा शहर में एक स्‍कूल से 80 से ज्‍यादा लोगों का अपहरण कर लिया गया, इस अपहरण में ज्‍यादातर बच्‍चे शामिल हैं। बच्चों का अपहरण सोमवार की सुबह किया गया।
Nov 6, 2018, 1:22 pm ISTWorldAazad Staff
Children Kidnapped
  Children Kidnapped

पश्चिम कैमरून के बामेंडा शहर में एक स्‍कूल से 80 से ज्‍यादा लोगों का अपहरण कर लिया गया, जिनमें ज्‍यादातर बच्‍चे हैं। इसकी जानकारी सरकार और सेना के सूत्रों से मिली है। हालांकि इस अपहरण की घटना की जिम्‍मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है। यहां पर अलगाववादी अलग राज्‍य के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

राष्‍ट्रपति पॉल बियां की सरकार के विरोध में अलगाववादियों ने कर्फ्यू लगा दिया है और स्‍कूलों को बंद कर दिया है। सेना के अधिकारियों के मुताबिक, सभी बच्चों को जंगल की ओर ले जाया गया है। वहीं, सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि बच्चों को खोजने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है। फिलहाल कोई सफलता हाथ नहीं लगी।

कैमरून में अलगाववादियों के शांतिपूर्ण प्रदर्शनों पर सरकार ने सख्ती दिखाई थी, जिसके बाद 2017 से हिंसक आंदोलन होने लगे। ऐसे में काफी लोग बमेंदा समेत अन्य इलाकों को छोड़कर फ्रांस के शांतिपूर्ण इलाकों में चले गए थे।

...

Featured Videos!